scorecardresearch
 
Advertisement

Protest against Agnipath Scheme: सेना की तीनों इकाइयों को चाहिए 'अग्निवीर', नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं जवान!

Protest against Agnipath Scheme: सेना की तीनों इकाइयों को चाहिए 'अग्निवीर', नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं जवान!

Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर देश के युवा आक्रोशित हैं और जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच रविवार को तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें सेना की ओर से हिंसा करने वालो को चेताया भी गया. इस बीच तीनों सेना प्रमुख ने कई छात्रों के भ्र्म को दूर करने की कोशिश की और इस योजना के बारे में और विस्तार से बताया. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि इस योजना पर पिछले दो साल से काम चल रहा था. इसकी हर बारीकी पर ध्यान दिया गया. हमने योजना में आयु सीमा 2 साल इसलिए बढ़ाई है क्योंकि हम युवाओं की तकलीफ समझते हैं. देखें ये वीडियो.

The defence reforms like Agnipath were long pending as the armed forces wanted to bring youthfulness and experience, top defence officials said on Sunday, amid the protests that continued against the Centre's defence recruitment scheme.

Advertisement
Advertisement