सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर देश के शहर शहर में विरोध की आग भड़क रही है. बिहार के आरा, छपरा और भभुआ में ट्रेन को निशाना बनाया गया. ट्रेनों में आगजनी से लेकर पथराव तक किया गया. बिहार के बाद यूपी-राजस्थान तक अग्निपथ को लेकर आक्रोश भड़क रहा है. हालांकि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि चार साल की नौकरी के बाद राज्यों की पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.
The Centre on Tuesday, June 14, launched the Agnipath recruitment scheme for the armed forces. The scheme, meant to be a reformative step, targets youth in the armed forces. Know how many posts are vacant in all three forces.