scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: अग्निपथ पर सेना का बड़ा बयान, बोले वापस नहीं ली जाएगी योजना

Agnipath Scheme: अग्निपथ पर सेना का बड़ा बयान, बोले वापस नहीं ली जाएगी योजना

अग्निपथ स्कीम पर विरोध और हिंसा विरोध जारी है. लेकिन अग्निपथ पर अब सेना का बहुत बड़ा बयान सामने आया है. सेना ने प्रैस कांफ्रेन्स कर ये स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना अब वापस नहीं ली जाएगी. और तो और सेना में भरती पाने का ये एक मात्र तरीका होगा. सेना ने ये साफ कप दिया कि अगर आपको लेना में जाना है तो अग्निवीर के रूप में ही जाना होगा. सेना ये भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति पर पुलिस FIR दर्ज है तो वो शख्स सेना में नहीं जा सकता. अग्निपथ पर तीनों सेना का साझा बयान सामने आया जिसनें बताया गया कि मौजूदा जवानों से ज्यादा अग्निवीरों की सैलरी भत्ते होंगे, साल में 30 दिनों की छुट्टियां, कैंटीन-मेडिकल सुविधा के साथ 1 करोड़ बीमा के हक भी दिया जाएगा. देखें ये वीडियो.

Army has given its biggest statement on the Agnipath scheme. Army has made it clear if anyone wants to join the army, so they will be able to join the army as Agniveer only. But if someone holds a police record or FIR on his name, that person won't be eligible to join the army. Watch this press conference of the Army.

Advertisement
Advertisement