महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे. आज ही टाटा संस के चेयरमैन भी बोले कि उद्योग के लिए अनुशासित और कौशलवान अग्निवीर बहुत काम के होंगे. चार साल बाद पक्की नौकरी के सवाल में घिरे युवाओं को उद्योग जगत जब आशाएं दे रहा है. तब बयानवीर इन कोशिशों को ही कुचलने लगते हैं. जब वो शांत होते प्रदर्शनकारियों को जेहादी कहते हैं. देखें ये रिपोर्ट.