Agnipath Protest: अग्निपथ स्कीम का विरोध बिहार से निकलकर दूसरे राज्यों तक भी देखने को मिला है. पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों से प्रदर्शन होने की खबर आई थी. प्रदर्शनाकारियों ने हावड़ा ब्रिज को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली करवा दिया था. सोमवार को भारत बंद के प्रभाव के चलते हावड़ा के रेलवे रुट का यातायात प्रभावित है जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस वीडियो में देखिए आजतक रिपोर्टर रित्तिक मोंडल की ग्राउंड रिपोर्ट.