scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' पर 7 राज्य, देखें कहां-कहां हुआ सबसे ज्यादा बवाल और हिंसा

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' पर 7 राज्य, देखें कहां-कहां हुआ सबसे ज्यादा बवाल और हिंसा

अग्निपथ पर युवाओं का गुस्सा जारी है. एक बार फिर कई राज्यों से हिंसा, आगजनी, पथराव और उपद्रव की तस्वीरें सामनें आईं. सरकार की इस स्कीम पर युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल बिहार का है. बिहार में बीते 4-5 दिनों से उपद्रव की खबरें आ रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन को आग में झोंका गया तो कई जगहों से लूटपाट की खबरें सामनें आईं. आरा, सिकंदराबाद, नवादा जैसी कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो ये सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि आखिर छात्रों में इतनी नाराजगी क्यूं. देखें इस वीडियों में सारे देश का हाल.

Anger of youngsters on Agnipath scheme is increasing day by day. Incidents of arson, stone-pelting, burning trains, and loots are happening for 4 days in Bihar. But the question comes is why students are protesting like this?

Advertisement
Advertisement