scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme Protest: गलतफहमी या भविष्य की चिंता... अग्निपथ योजना को लेकर इतना आक्रोश क्यों?

Agnipath Scheme Protest: गलतफहमी या भविष्य की चिंता... अग्निपथ योजना को लेकर इतना आक्रोश क्यों?

देशभर में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर आक्रोश देखा गया. आक्रोशित युवा शहर-शहर, गांव-गांव प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी और बिहार में विरोध के स्वर तीखे हैं. युवा बसें फूंक रहे हैं, ट्रेन को आग लगाई जा रही है. इन सबके बीच इस मुद्दे पर सियासी संग्राम भी शुरू होता नजर आ रहा है. बता दें कि बीते चार दिनों में बिहार में 60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. अब तक 700 करोड़ की संपत्ति बर्बाद की जा चुकी है. बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन देखा गया. सवाल ये कि आखिर ये गलतफहमी है या भविष्य की चिंता, अग्निपथ योजना को लेकर इतना आक्रोश क्यों? देखें ये वीडियो.

Protest against Central Government's contentious agnipath scheme has spread wide across country. Amid this, politics has been intensified where opposition is being seen attacking the Government and raising various questions. Youth are furious over the scheme and huge violent protest is being seen in UP and Bihar. Question is is this a misunderstanding or concern for future, why are youth staging violent protest? Watch this video.

Advertisement
Advertisement