scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: क्या अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देंगी राज्य सरकारें? देखें ये रिपोर्ट

Agnipath Scheme: क्या अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देंगी राज्य सरकारें? देखें ये रिपोर्ट

जिस योजना का नाम ही अग्निपथ है. जिस स्कीम में शामिल हुए युवा अग्निवीर कहलाए जाएंगे. वहां अग्निसंग्राम की नौबत आई तो संशोधनों और सुधारों की लाइन लग गई है. पहले भर्ती के लिए उम्र का दायरा बढ़ाया गया. फिर गृह मंत्रालय की तरफ से अर्धसैनिक बलों की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण का एलान हुआ. दोपहर तक रक्षा मंत्रालय भी ऐसे ही आरक्षण की घोषणा अग्निवीरों के लिए लेकर आ गया. दूसरे मंत्रालय भी प्राथमिकता देने की बात करते हुए आगे आए. लेकिन जिस देश में वर्षों से खाली आठ लाख से ज्यादा पदों को अब भरने की बात कही जा रही है वहां बेरोजगारी का दंश झेलते युवा कैसे भरोसा कर लें? देखें ये रिपोर्ट.

Agnipath Scheme Protests: There has been a line of amendments and improvements since the protests took a toll. The age limit for recruitment was increased. The Ministry of Home Affairs announced a 10% reservation for Agniveers in the recruitment of paramilitary forces. The Ministry of Defense also brought a similar reservation announcement for Agniveers. Other ministries also came ahead to give priority to Agniveers. Watch this report.

Advertisement
Advertisement