बिहार, यूपी, एमपी राजस्थान हरियाणा समेत करीब आधा दर्जन से ज़्यादा सूबे इस अग्निपथ के विरोध की आग में झुलसते दिखाई दे रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में भयानक कोहराम मचा है. कई जगह ट्रेनें जलाईं गईं. हाइवे जाम कर दिए गए. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारी युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जमकर हल्लाबोल किया. इसके बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपील करते हुए रेलवे को नुकसान न पहुंचाने की बात कही. देखें
Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw urges youth to not indulge in violence as protests spread across several states against Agnipath recruitment scheme.