scorecardresearch
 
Advertisement

Army Chief on Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना से होंगे सकारात्मक बदलाव', आजतक से बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

Army Chief on Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना से होंगे सकारात्मक बदलाव', आजतक से बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

Army Chief on Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के लिए सेना ने अधिसूचना जारी कर दी. जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सेना की जारी अधिसूचना पर हर जानकारी है. इसमें सैलरी से लेकर सुविधा और बीमा तक जिक्र है. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आजतक से बातचीत में कहा कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी. उन्होंने योजना को ऐतिहासिक बताया जिससे युवाओं को भी फायदा है और सेना को भी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से भर्ती योजना शुरू हो जाएगी. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

General Manoj Pande, Chief of Army Staff, said that there was no question of rolling back the Agnipath scheme as it is a win-win for both the youth and the army. Watch this exclusive interaction with General Manoj Pande on Aajtak.

Advertisement
Advertisement