scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती पर जोरदार सियासत, आक्रोश में युवा

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती पर जोरदार सियासत, आक्रोश में युवा

सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान क्या किया, देश के अलग अलग राज्यों में आक्रोश की आग फैल गई. दर्जनों ट्रेनों को फूंक दिया गया, रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ मचाई गई. अरबों की राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान हुआ. अग्निपथ पर विरोध की अग्नि अभी भी धधक रही है. सेना में भर्ती की नई योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. हालांकि सेना ने ऐलान कर दिया है कि वो अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेंगे लेकिन स्कीम को लेकर सियासत की रेलगाड़ी सरपट दौड़ने लगी है. पटना से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दलों ने सरकार पर धावा बोल दिया है. 18 जून को बिहार में बंद का मोर्चा खोलने वाली आरजेडी ने दिल्ली में भी अग्निपथ योजना को लेकर सवालों की झड़ी लगी दी. देखें ये रिपोर्ट.

As soon as the government announced the Agnipath scheme, the fire of anger spread across the country. Dozens of trains were torched, and railway stations were set ablaze. Most violence is happening in Bihar. From Patna to Delhi, opposition parties have attacked the government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement