मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसका देश भर में जमकर विरोध हुआ था. कई जगह पत्थरबाजी हुई, हिंसा हुई और आगजनी की खबरें भी सामने आईं थी. देश के युवा इस बात से खफा थे कि 4 साल की नौकरी के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे जिसके विरोध में उन्होंने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन सेना ने अग्निवीरों की भरती चालू कर इन पत्थरबाजों को बड़ा संदेश दिया. अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने भी तपस्या शुरू कर दी है. गांव के युवा दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. सईद अंसारी के साथ देखिए पॉपुलर न्यूज.