scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Violent Protests: बिहार से दिल्ली-गुरुग्राम तक, देखें हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें

Agnipath Violent Protests: बिहार से दिल्ली-गुरुग्राम तक, देखें हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें

सरकार की अग्निपथ योजना के बाद देश के कोने-कोने से हिंसा, आगजनी और पथराव की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं. छात्रों में रोष बढ़ता ही जा रहा हैं. देश के कई हिस्से जैसे सिकंदराबाद, गुरुग्राम और बिहार से हिंसा की खबरें आईं. छात्रों ने रेलव ट्रैक पर वर्जिश की और साथ-साथ खूब नारेबाजी की. ट्रैक को रोकने के साथ-साथ कई ट्रेनों को भी आग में झुलसा दिया. वहीं बिहार के आरा में कई जगह दुकानों पर लूट-पाट की खबरें सामने आईं. इन दुकानों से समान ही नहीं लूटा गया बल्कि पैसे भी निकाले गए. दिल्ली में आईटीओ में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. देखें ये हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें.

After the government's Agneepath plan, pictures and videos of violence, arson, and stone pelting surfaced from every corner of the country. The anger among the students is increasing. There were reports of violence from many parts of the country like Sikandrabad, Gurugram, and Bihar. At the same time, there were reports of looting of shops at many places in Arrah, Bihar.

Advertisement
Advertisement