scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Violent Protest: देश जलाएंगे तो अग्निवीर कैसे कहलाएंगे? देखें रिपोर्ट

Agnipath Violent Protest: देश जलाएंगे तो अग्निवीर कैसे कहलाएंगे? देखें रिपोर्ट

अग्निपथ योजना पर अलग-अलग शहरों में हिंसा हो रही है. आग लगाई जा रही है, लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसा को दौर चल रहा है जिसमे सरकारी संपत्ति को तोड़ा जा रहा है. देश का युवा इस नई योजना से नाराज है और इस नाराजगी में वो सब कुछ कर रहा है जो उसके मन में आ रहा है. भारतीय सेना में भरती पर अग्निपथ योजना की घोषण के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं. इन नाराज छात्रों ने जो मिला उसे ही आग के मुंह में दे डाला है. सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी, सड़कों पर प्रदर्शन किया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतना आक्रोश क्यों और एक अहम सवाल ये भी कि ऐसे हालातों का जिम्मेदार कौन है? देखिए ये रिपोर्ट.

Agnipath Scheme Protest: Violence is going on in which government property is being broken. The youth of the country are angry with this scheme and in this displeasure, they are doing whatever is coming to their minds. Since the announcement of the Agnipath scheme of recruitment in the Indian Army, many questions are being raised. The question arises why there is so much outrage and who is responsible for such situations? Watch this report.

Advertisement
Advertisement