scorecardresearch
 
Advertisement

Agra: JP Nadda ने बयां किया डॉक्टरों के रोजमर्रा का संघर्ष, देखें क्या कहा

Agra: JP Nadda ने बयां किया डॉक्टरों के रोजमर्रा का संघर्ष, देखें क्या कहा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान नड्डा ने आगरा में प्रदेश के लोगों को संबोधित किया और डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के रोजमर्रा का संघर्ष को बयान किया. नड्डा ने कहा कि मैं डॉक्टरों के घर से आता हूं, मेरे यहां सभी डॉक्टर हैं इसलिए मैं जानता हूं कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है. बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि डॉक्टर हमेशा कॉकपिट में ही रहते हैं. नड्डा ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों से कहा कि आप लोगों ने मानवता की जो सेवा की है उसका न कोई सर्टिफिकेट दे सकता है और ना ही शाबाशी. देखें और क्या कहा बीजेपी नेता ने.

BJP President JP Nadda was on a UP tour. During this, Nadda reached Agra and told the daily struggle of doctors, frontline workers, and health workers. Nadda said that he came from the doctors' family so he knows a doctor's pain and agony. Nadda told the doctors that neither one can give any certificate nor praise for your service for humanity. Watch this video.

Advertisement
Advertisement