कृषि कानून के विरोध में 40 दिनों से ज्यादा किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान आजतक संवाददाता की मुलाकात गाज़ीपुर बॉर्डर पर 63 साल के भगवान दास से हुई. भगवान दास भारतीय किसान यूनियन की टोपी, बिल्ला और दूसरे सामान बेचते हैं. उनका कहना है कि वे इसी तरह से 26 सालों से किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. देखिए आजतक संवाददाता c सिंह की यह रिपोर्ट.