scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws: Narendra Tomar ने बताया Farmers की मांग पर क्या है Modi Government का पक्ष

Farm Laws: Narendra Tomar ने बताया Farmers की मांग पर क्या है Modi Government का पक्ष

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं. सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए. तो किसानों और सरकार के बीच इस पर वार्ता भी हो रही है. लेकिन वार्ता बेनितजा रह रहा है. आज कृषि कानूनों को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया क‍िसानों की मांग पर क्या है सरकार का पक्ष. देखें वीडियो.

Government reaches out to the farmers. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar holds a press conference over new farm laws. Agriculture Minister says will rethink problematic clauses but won't rollback the laws. He also briefs on What is government favors on-demand farmers over farm laws. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement