केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पांच बजे बड़ी बैठक करेंगे. कल गणतंत्र दिवस है और किसानों की परेड भी निकलनी है. ऐसे में आज शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी चीफ, गृह राज्य मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ गृह मंत्री की बैठक होगी. इस बैठक से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की है.
Farmers, protesting at Delhi borders over the Centre's farm laws, are all geared up to carry out a tractor march on Republic Day on Tuesday. Before, farmers' rally, Home Minister Amit Shah called for a meeting on Monday. Delhi Police Commissioner, IB Chief and many other officials will be in the meeting. Watch the video for more information.