तालिबान के लिए पंजशीर सिर्फ एक सूबा नहीं था. ये तालिबान विरोधियों का गढ़ बन गया था. तालिबान को डर था कि वहीं से उसे सबसे बड़ी चुनौती मिल सकती है. लिहाजा, तालिबानी सरकार के दो किरदारों ने इस हर हाल में अपने कब्जे में करने की जंग छेड़ दी. कौन हैं ये दो किरदार, इस वीडियो में आपको दिखाते हैं. पंजशीर पर जीत का दावा करने वाले तालिबान ने एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में तालिबानी लड़ाके पंजशीर में खड़े तीन हेलिकॉप्टरों की ओर बढ़ रहे हैं. तालिबान का दावा है कि ये अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह के हेलिकॉप्टर हैं जिन पर उसने कब्जा कर लिया है. देखिए ये रिपोर्ट.
The Taliban announced that its forces had completely captured Panjshir province. Taliban flag is waving in Panjshir. The Taliban has released a video from Panjshir. The video shows that the Taliban has captured Ahmad Masood and Amrullah Saleh's helicopters. Watch this video.