scorecardresearch
 
Advertisement

पहले Corona, फिर मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, नहीं रहे Congress Leader Ahmed Patel

पहले Corona, फिर मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, नहीं रहे Congress Leader Ahmed Patel

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल नहीं रहे. 71 साल के अहमद पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक महीने पहले उन्हें कोरोना हो गया था जिसके बाद उनकी सेहत खराब चल रही थी. कुछ दिन पहले उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए. फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Senior Congress leader Ahmed Patel, one of Sonia Gandhi's closest political advisers, died at a Gurgaon hospital this morning. He was 71. The veteran politician had been at Medanta Hospital since his health worsened after a Covid infection. After testing positive for COVID-19 around a month back, his health worsened further due to multiple organ failures. Watch the video.

Advertisement
Advertisement