भारत और चीन के बीच लगभग साढे़ तीन हजार किलोमीटर लंबी सीमा है. इसे दुनिया की सबसे लंबी विवादित सीमा भी कहा जाता है. हाल ही में भारत और चीन के बीच समझौता हुआ है, जिसके बाद लद्दाख में जून 2020 से पहले की स्थिति बहाल हो गई है. हालांकि, अब भी लाखों वर्ग किमी की जमीन ऐसी है, जिस पर दोनों के बीच विवाद बना हुआ है.