बेंगलुरु में 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार और पारिवारिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अतुल सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया पर केस दर्ज किया है. अतुल ने 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी छोड़ी है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है. यह घटना न्यायिक प्रणाली और पारिवारिक कानूनों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.