दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना का पहला वैक्सीन लगाया गया. इसके कुछ ही मिनटों बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. बता दें कि डॉ गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं. डॉ गुलेरिया ने ये वैक्सीन लेकर सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है.
As the vaccination drive started in AIIMS Delhi, its chief Randeep Guleria, too, came forward to take the dose. He was the third person to take the shot. A sanitation worker from AIIMS was the first person in India to be vaccinated against the novel coronavirus.