सरकार फेस्टिव सीजन के चलते देश में कोरोना को लेकर खास एहतियात बरतने की अपील कर रही है. इस बीच दिल्ली से फिर परेशान करने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली में कोरोना मामलों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुरुवार को कोविड-19 के 5,739 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस सिलसिले में आजतक ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया से खास बातचीत की और कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर करीब सभी सवाल किए. सुनिए आजतक के सवाल और AIIMS निदेशक के जवाब.