भारत में कोरोना के केस घट तो रहे हैं लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट से खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक डेल्टा प्लस के 40 नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिलनाडु राज्यों में डेल्टा प्लस के नए केस सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही 21 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि मध्य प्रदेश से 5 नए केस मिले हैं. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, अगर डेल्टा प्लस के केस बढ़ रहे हैं तो इसे रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा अभी इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. देखें
The new Delta Plus variant of the coronavirus is extremely transmissible, and even walking next to a Covid-19 patient who is a carrier of this variant without a mask may lead to the spread of infection, AIIMs director Randeep Guleria told AajTak. Guleria said though following Covid-appropriate behavior will help to a great extent against the new variant, the government is concerned about the immune escape mechanism of the Delta Plus variant and its resistance to monoclonal antibodies.