scorecardresearch
 
Advertisement

'घबराने की जरूरत नहीं', देखें Corona Vaccine लगवाने पर और क्या बोले AIIMS डायरेक्टर Randeep Gulleria

'घबराने की जरूरत नहीं', देखें Corona Vaccine लगवाने पर और क्या बोले AIIMS डायरेक्टर Randeep Gulleria

कोरोना वायरस के महासंकट को पीछे छोड़ने के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत हो चुकी है. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीनेशन के पहले दिन ही टीका लगवाया था. रणदीप गुलेरिया कोरोना संकट काल में लगातार एक्टिव दिखे और आम लोगों को हर बार आकर इसको लेकर जानकारी दी. टीका लगवाने के बाद जब डॉ गुलेरिया ने अपना अनुभव बताया तो उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं और पूरे दिन अपना काम कर रहे हैं.

AIIMS Director Randeep Guleria, who was among others to get vaccinated at the Delhi hospital on the first day of Covid vaccination drive, said on Monday that he didn't experience any side effects because of the vaccine. After getting the vaccine jab, "I didn't experience any side effect. I have been working since morning and attending meetings as well. I'm all right", Randeep Guleria said while speaking to AajTak on Monday.

Advertisement
Advertisement