आजतक सुशांत की मौत को लेकर सच की तह तक पहुंचा है. आजतक एम्स की रिपोर्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रहा है. जिसके बाद इसको लेकर सारे भ्रम दूर हो जाएंगे. साथ ही सुशांत की मौत को लेकर भ्रम फैलाने की सारी साजिश भी बेनकाब हो जाएगी. एम्स ने सुशांत की रिपोर्ट पर बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मेडिकल बोर्ड ने रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. अब आगे इस बारे में सारी बातचीत सिर्फ सीबीआई ही करेगी.
A team of seven senior doctors from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), who re-evaluated Sushant Singh Rajput's post-mortem and viscera reports, said that the actor's death was a case of suicide and the murder angle has been completely ruled out.