scorecardresearch
 
Advertisement

ऑर्डिनेंस जारी कर मोदी सरकार करे कृषि कानूनों को निरस्त, बोले- Asaduddin Owaisi

ऑर्डिनेंस जारी कर मोदी सरकार करे कृषि कानूनों को निरस्त, बोले- Asaduddin Owaisi

मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. इस बीच राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के राज्यपाल व सांसद ने पार्टी के लाइन से हटकर कहा है कि कानून वापस लिए गए हैं तो वापस भी लाए जा सकते हैं. कृषि कानूनों को लेकर आज तक ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से खास बातचीत की है. ओवौसी का कहना है कि मोदी सरकार ऑर्डिनेंस जारी कर कृषि कानूनों को निरस्त कर दे. देखें वीडियो.

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) president Asaduddin Owaisi on Sunday speaks with Aaj Tak over Modi's government announcement to withdraw the three farm laws. Owaisi demands the Centre to repeal the laws through an ordinance. And, when Parliament begins place that ordinance as a bill. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement