नागालैंड फायरिंग मामले में एक तरफ स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. तो दूसरी ओर केंद्र सरकार पर नेता हमला बोल रहे हैं. नागालैंड फायरिंग मामले में सियासत गरम हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी ने पूछा नागरिकों पर गोली चलाने वाले सुरक्षाबलों को अब तक हिरासत में क्यों नहीं लिया गया? मरने वालों का कोई ताल्लुक नहीं है अलगाववादी समूह से. इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री जवाब दें. जब तक सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 रहेगा नॉर्थ ईस्ट में अमन कायम नहीं हो सकता. देखें वीडियो.
As the Nagaland incident flares up, Opposition leaders are demanding an explanation from the government over the killings. All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen chief Asaduddin Owaisi says AFSPA needed to be removed from northeast for peace. Watch the video to know more.