scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque Dispute: ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले का करेंगे स्वागत? देखें ओवैसी का जवाब

Gyanvapi Mosque Dispute: ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले का करेंगे स्वागत? देखें ओवैसी का जवाब

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने की इजाजत है. 17 मई तक सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी होगी. कोर्ट कमिश्नर पक्षकारों द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं पर फोटो लेने और वीडियोग्राफी करने के लिए स्वतंत्र होंगे. अगर कोई किसी जगह पर विरोध पैदा करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अब बहुत बड़ा रूप ले चुका है. इस मुद्दे पर आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से बात की और पूछा कि क्या उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद पर दिया गया कोर्ट का फैसला मंजूर होगा? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोले ओवैसी.

Aaj Tak anchor Anjana Om Kashyap spoke to Asaduddin Owaisi on the Gyanvapi masjid dispute issue. He said that Gyanvapi was a mosque and it will always be a mosque. He was asked whether he would accept the court's decision on Gyanvapi Masjid? Know what Owaisi replied to this question.

Advertisement
Advertisement