देश में पीएफआई का मुद्दा गरमाया हुआ है. केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. इतना ही पीएफआई के साथ उसके 8 सहयोगी सगठनों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही मुस्लिम-हिंदू राजनीति भी जोरों पर हैं. इन सभी मामलों पर असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत की. इसके साथ ही ओवैसी ने ईरान में चल रहे हिजाब विवाद पर भी अपनी राय जाहिर की. देखें
In AajTak's show 'Third Degree' AIMIM chief Asaduddin Owaisi talked about various topics including PFI, Madarsa survey, Sar tan se juda gang and Muslim-Hindu politics. During this, Asaduddin Owaisi talked about on Iran's hijab controversy. Watch what he said.