scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi: 'सर तन से जुदा' नारा लगाने वालों को ओवैसी ने क्यों छुड़वाया, देखें क्या बोले AIMIM चीफ

Asaduddin Owaisi: 'सर तन से जुदा' नारा लगाने वालों को ओवैसी ने क्यों छुड़वाया, देखें क्या बोले AIMIM चीफ

पिछले महीने बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा के पैंगबर मुहम्मद को लेकर दिए बयान पर जमकर बवाल मचा था. टी राजा के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. इन विरोध प्रदर्शनों में 'सर तन से जुदा के नारे' लगने की भी खबरें सामने आई थीं. इस पर राजनीति भी गरमा गई थी. ओवैसी के दखल के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया था. देखें इस पर क्या बोले ओवैसी.

Last month, there was a lot of ruckus over the statement made by suspended BJP MLA T Raja on Prophet Muhammad. There were fierce protests against T Raja. There were also reports of slogans of 'Sir Tan Se Juda Ke' being raised in these protests. Politics also got stirred up on this. After Owaisi's intervention, police released the protesters. Watch what Owaisi said on this.

Advertisement
Advertisement