scorecardresearch
 
Advertisement

"घुसपैठ से असंतुलन तो BSF क्या कर रही है", RSS के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

"घुसपैठ से असंतुलन तो BSF क्या कर रही है", RSS के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने हाल में एक बयान में कहा कि धर्मांतरण से देश में हिन्दुओं की संख्या कम हो रही है.कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ भी हो रही है. RSS के इस बयान पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. औवेसी ने कहा कि अगर बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ हो रही है तो BSF क्या कर रही है. बिरयानी खा रही है क्या. देखें औवेसी ने और क्या कुछ कहा.

Dattatreya Hosabale of the Rashtriya Swayamsevak Sangh said in a recent statement that the number of Hindus in the country is decreasing due to conversion. Infiltration is also taking place in some border areas. AIMIM chief Asaduddin Owaisi has retaliated on this statement of RSS. Owaisi said that if there is infiltration from Bangladesh border then what is the BSF doing. See what else Owaisi said.

Advertisement
Advertisement