scorecardresearch
 
Advertisement

Mohan Bhagwat पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi का वार, बोले- History में कमजोर होते हैं संघी

Mohan Bhagwat पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi का वार, बोले- History में कमजोर होते हैं संघी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को यूपी का दौरा शुरू किया. संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारा डीएनए टेस्ट करवा लें, हम तैयार हैं. लेकिन आप सभी को भी करना होगा, ये भी नौबत अब आ गई है. ये लोग भारत के संविधान को नहीं मानेंगे, लेकिन डीएनए टेस्ट करवाएंगे. RSS वाले इतिहास में कमजोर होते हैं. बता दें कि मोहन भागवत ने एक बयान में कहा था कि भारत में हिन्दू-मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi began his visit to the state on Tuesday. On a statement made by RSS Chief Mohan Bhagwat, Asaduddin Owaisi said that we are ready to get our DNA tested. These people will not obey the Constitution of India, but they will conduct DNA tests. Asaduddin Owaisi added that these RSS are weak in history.

Advertisement
Advertisement