scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi Exclusive: अशोक स्तंभ से मुस्लिम आबादी तक, हर व‍िवाद पर देखें ओवैसी के तीखे सवाल

Owaisi Exclusive: अशोक स्तंभ से मुस्लिम आबादी तक, हर व‍िवाद पर देखें ओवैसी के तीखे सवाल

संसद के नए भवन पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. जहां एक तरफ विपक्षी नेता अशोक स्तंभ में शेर की आकृति को लेकर आपत्ति कर रहे हैं तो वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री द्वारा अशोक स्तंभ के उद्घाटन को संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बता रहे हैं. आजतक से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि अशोक स्तंभ का उद्घाटन पीएम को नहीं, बल्कि लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने भारत में बढ़ती मुस्लिम आबादी के सवाल पर भी अपनी राय रखी. देखें ओवैसी से आजतक की खास बातचीत.

AIMIM President Asaduddin Owaisi said that the Ashoka Pillar should have been inaugurated by the Lok Sabha Speaker, not the PM. Apart from this, he also gave his opinion on the question of increasing Muslim population in India. Watch Aaj Tak's exclusive conversation with Owaisi.

Advertisement
Advertisement