scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी की पार्टी के नेता औरंगजेब पर फिदा, फोटों के साथ नाचते-गाते दिखे

ओवैसी की पार्टी के नेता औरंगजेब पर फिदा, फोटों के साथ नाचते-गाते दिखे

महाराष्ट्र के अहमदनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस पर बवाल भी हो गया है. यहां उर्स के कार्यक्रम में एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष औरंगजेब के पोस्टर के साथ डांस करते दिख रहा है. सरकार ने इस पर सख्त एतराज किया है. दो लोग हिरासत में लिए गए है.

A video of Ahmednagar in Maharashtra is going viral and there has been a ruckus on it. Here in the program the district president of AIMIM is seen dancing with the poster of Aurangzeb. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement