scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Elections 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, MVA का समर्थन करेगी ओवैसी की पार्टी

Rajya Sabha Elections 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, MVA का समर्थन करेगी ओवैसी की पार्टी

Rajya Sabha Elections 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना है. पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. इस बीच एआईएमआईएम ने राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के उम्मीदवार केसमर्थन का फैसला लिया है. कल रात एआईएमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने शिव सेना नेताओं के साथ लंबी बैठक की और इसके बाद ट्वीट कर एमवीए को समर्थन का एलान किया. अब एआईएमआईएम के दो विधायक MVA उम्मीदवार को वोट डालेंगे. देखें वीडियो.

Ending the suspense over its stand in the high voltage Rajya Sabha elections in Maharashtra, Asaduddin Owaisi's All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) has decided to vote for the Shiv Sena-led MVA alliance. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement