scorecardresearch
 
Advertisement

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन आवैसी ने ट्वीट कर कहा - झूठ पर बना है हिंदुत्व

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन आवैसी ने ट्वीट कर कहा - झूठ पर बना है हिंदुत्व

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिये एक विवादित बयान दिया है. ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदुत्व के बारे में लिखा. ओवैसी ने लिखा कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल 1 समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्तियां होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. देखें यह वीडियो.

All India Majlis Ittehadul Muslimeen (AIMIM) president Asaduddin Owaisi has given a controversial statement through tweet. Owaisi wrote about Hindutva on his social media account. Owaisi wrote that Hindutva is based on the lie that only 1 community should have all the political powers and Muslims should have no right to participate in politics. Watch this video

Advertisement
Advertisement