scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Airforce Plan: सीमाओं पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए एयरफोर्स का क्या है प्लान, वायुसेना प्रमुख ने बताया

Indian Airforce Plan: सीमाओं पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए एयरफोर्स का क्या है प्लान, वायुसेना प्रमुख ने बताया

चीनी सीमा रेखा पर शांति की कोशिशों के लिए भारत-चीन सेना के अधिकारियों की 16वें दौर की बातचीत रविवार को हुई. LAC पर विवादित जगहों पर चीनी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर चर्चा हुई. ये बैठक भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो में हुई. इस बीच आजतक से खास बातचीत करते हुए वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा कि चीन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कई और मुद्दों पर अपनी राय रखी. देखें सीमाओं पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए एयरफोर्स का क्या है प्लान.

16th round of talks between India-China army officers for peace efforts on the Chinese border was held on Sunday. Meanwhile, in a special conversation with Aaj Tak, Air Force Chief VR Chaudhary said that every activity of China is being monitored.

Advertisement
Advertisement