तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया। शुक्र है कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग की जा सकी, और इसमें सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित रहे। यह फ्लाइट त्रिची से शारजाह जा रही थी और रात 8:14 बजे सुरक्षित लैंड की.