scorecardresearch
 
Advertisement

ज‍िस Air India One से PM Modi पहुंचे America, जान‍िए उसकी खूब‍ियां

ज‍िस Air India One से PM Modi पहुंचे America, जान‍िए उसकी खूब‍ियां

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर चर्चा उनके ख़ास विमान एयर इंडिया वन की भी है. एयर इंडिया वन से ये प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी यात्रा है. इससे पहले वो इसी साल मार्च में इसी विमान से बांग्लादेश गये थे. इस विमान के खर्चे के चर्चे से लेकर खूबियों तक पर बहुत बातें हुई हैं लेकिन आज सही मायनों में एयर इंडिया वन ने हवा में अपनी पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दी है. बिना थके-बिना रुके 15 घंटे की लंबी यात्रा पर गये एयर इंडिया वन ने ये सफर तय किया. जानें इसकी खूबियां

Prime Minister Narendra Modi made his first long flight in the newly inducted Boeing 777 VVIP aircraft named 'Air India One'. B777 has state-of-the-art defence systems, including missiles and jamming mechanisms. Know all about India's VVIP aircraft Air India One.

Advertisement
Advertisement