फ्लाइट में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. एयर इंडिया के स्टाफ से दिल्ली पुलिस की पूछताछ चल रही है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी रवि कुमार ने आजतक से बातचीत की और बताया कैसे पुलिस ने शंकर मिश्रा को पकड़ा. देखें ये वीडियो.
Shankar Mishra, accused of urinating on an elderly female passenger in Air India flight, has been arrested by the Delhi Police from Bengaluru on Saturday. DCP Ravi Kumar of Delhi's IGI Airport spoke to Aaj Tak and told how the police caught Shankar Mishra. Watch this video.