scorecardresearch
 
Advertisement

Air India Incident: FIR के बाद फरार था शंकर मिश्रा, अब पुलिस की गिरफ्त में

Air India Incident: FIR के बाद फरार था शंकर मिश्रा, अब पुलिस की गिरफ्त में

इंटरनेशनल फ्लाइट में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बैंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. आज दिल्ली की अदालत में उसे पेश किया गया है. कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शंकर मिश्रा FIR दर्ज होने के बाद से वो गायब था. पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया.

Shankar Mishra, the accused who urinated on an elderly female passenger on an international flight, has been arrested by the Delhi Police from Bangalore. He has been produced in the Delhi court.

Advertisement
Advertisement