दिल्ली की हवा ज़हरीली हो चुकी है. विंटर्स की शुरुआत हो चुकी है और धीरे धीरे AQI लेवल बढ़ कर Hazardous हो चुका है. ऐसे में Air Purifier आपके लिए कितने कारगर होंगे? मार्केट में आम तौर पर दो तरह के एयर प्यूरिफायर मिलते हैं. एक HEPA फ़िल्टर बेस्ड होता है, जबकि दूसरा ION बेस्ड. आज हम ION बेस्ड पर्सनल एयर प्यूरिफायर के बारे में बात कर रहे.