scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway Air Show: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 की लैंडिंग, देखें

Purvanchal Expressway Air Show: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 की लैंडिंग, देखें

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान का टच एंड गो ऑपरेशन किया गया. यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते दिखे. सुल्तानपुर पर बनी ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है. इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है. एयर स्ट्रिप पर उतरा लड़ाकू विमान मिराज 2000. बता दें कि ये लड़ाकू विमान सबसे घातक फाइटर जेट है. करगिल जंग में इसकी बड़ी भूमिका रही है. इस एयर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे. देखें ये वीडियो.

Indian Air Force fighter jets performed the 'touch and go' operation, under which the fighter planes touched the Purvanchal expressway airstrip and then took off. Fighter Jet Miraj 2000 landed on the expressway. Watch this video.

Advertisement
Advertisement