scorecardresearch
 
Advertisement

Fire in Flight: भारत के करोड़ों हवाई यात्रियों की सुरक्षा से क्यों हो रहा खिलवाड़, देखें विश्लेषण

Fire in Flight: भारत के करोड़ों हवाई यात्रियों की सुरक्षा से क्यों हो रहा खिलवाड़, देखें विश्लेषण

हवाई यात्रा करने वाले देश के हर व्यक्ति की सुरक्षा के साथ इस समय खिलवाड़ हो रहा है. आपने नोट किया होगा कि पिछले कुछ समय से देश में हवाई यात्रा के दौरान विमान में तकनीकी ख़राबी और इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं. इस महीने 16 जुलाई तक तकनीकी कारणों की वजह से 8 बड़े हादसे होने से बच गए और आज ही GoFirst की 2 फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी हो गई. ऐसी घटनाओं को रोकने लिए पिछले 2 दिनों से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया और DGCA एयरलाइन कंपनियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. देखें ये खास विश्लेषण.

The safety of every person in the country traveling by air is being played with at this time. There is a sudden increase in the incidents of technical failures and emergency landings in the aircraft during air travel in the country. Watch this exclusive analysis.

Advertisement
Advertisement