अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, अखिलेश की जीत ज्यादा मुश्किल नहीं लेकिन पार्टी जीत का अंतर और चुनावी संदेश को भी ध्यान में रख रही है. तीन सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है. मैनपुरी सदर का नाम सबसे आगे है क्योंकि मैनपुरी मुलायम परिवार का गढ़ रहा है. कन्नौज की छिबरामऊ सीट से भी संभावना बनी हुई है. चर्चा आजमगढ़ की गोपालपुर और संभल की गुन्नौर सीट की भी थी लेकिन अब इसकी संभावना ना के बराबर है. उधर योगी आदित्यनाथ का भी ताबड़तोड हमला जारी है. योगी कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी अभी से बैकफुट पर है. देखें ये रिपोर्ट.
Various speculations are being made about Akhilesh Yadav's election seat. His party is trying to find a safe seat for Akhilesh Yadav. Mainpuri Sadar is one of the most discussed seats because it has been a stronghold of the Mulayam family. There are also chances of Chhibramau seat of Kannauj. Watch this report.