scorecardresearch
 
Advertisement

Al-qaida leader Zawahiri Death: काबुल में CIA के ड्रोन स्ट्राइक में जवाहिरी ढेर, देखें इस पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ

Al-qaida leader Zawahiri Death: काबुल में CIA के ड्रोन स्ट्राइक में जवाहिरी ढेर, देखें इस पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ

Al-qaida leader Zawahiri Death: ड्रोन हमले में अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी ढेर हो गया है. अमेरिका ने इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान के काबुल में शरण ले रखी थी. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले के लिए अमेरिका ने दो Hellfire मिसाइल का इस्तेमाल किया. ड्रोन हमले को शनिवार रात 9:48 बजे अंजाम दिया गया. इस दौरान अमेरिका का कोई भी अधिकारी अफगानिस्तान में मौजूद नहीं था. इस पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर संजय मेस्टन (रि.) ने आजतक से खास बातचीत की. देखें क्या बताया.

Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri has been killed in a CIA drone strike in Afghanistan on Saturday. US President Joe Biden said that 'justice has been delivered' after the US drone strike in Afghanistan this weekend killed Ayman al-Zawahri, who helped Osama bin Laden plot the September 11, 2001, attacks on the United States and ensured Al-Qaida survived and spread in the years after. What did Defense expert retired Major Sanjay Maston say on this while having special conversation with Aajtak. Watch this video.

Advertisement
Advertisement