scorecardresearch
 
Advertisement

Al Zavahri Killed: जवाहिरी के ल‍िए सेफ हाउस बनाने की तैयारी में था तालिबान, देखें खुलासा

Al Zavahri Killed: जवाहिरी के ल‍िए सेफ हाउस बनाने की तैयारी में था तालिबान, देखें खुलासा

काबुल के जिस घर में अल जवाहिरी रह रहा था उसे निशाना बनाए जाने की कहानी बेहद दिलचस्प है. काबुल के शिपुर इलाके में ये मकान है जहां लादेन का नंबर 2 और उसके खात्मे के बाद अल कायदा का नंबर 1 अल-जवाहिरी रह रहा था. इस मकान को तालिबान सरकार के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का बताया जा रहा है. यानी तालिबान ने जवाहिरी को यहां सुरक्षित ठिकाना दे रखा था. मगर काबुल में मौजूद अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने CIA तक इस घर में जवाहिरी के मौजूद होने की खबर पहुंचा दी थी. तालिबान जवाहिरी के ल‍िए सेफ हाउस बनाने की तैयारी में था. सुधीर चौधरी के साथ देखें इस रिपोर्ट में ये खुलासा.

The house in the Shipur area of ​​Kabul where bin Laden's No. 2 and after his elimination, Al-Qaeda's No. 1 Al-Zawahiri was living. This house is being told by Sirajuddin Haqqani, the Interior Minister of the Taliban government. That is, the Taliban had given Zawahiri a haven here. But American intelligence sources present in Kabul had conveyed the news of Zawahiri's presence in this house to the CIA. The Taliban was preparing to build a safe house for Zawahiri. Watch this disclosure in this report with Sudhir Chaudhary.

Advertisement
Advertisement