scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal मुख्य सचिव नहीं गए दिल्ली, आज Mamata Banerjee के साथ बैठक में होंगे शामिल

Bengal मुख्य सचिव नहीं गए दिल्ली, आज Mamata Banerjee के साथ बैठक में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली तबादला करके ज्वाइन करने की डेडलाइन खत्म हो रही है. आज उन्हें दस बजे तक रिपोर्ट करना था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें अब तक रीलिव नहीं किया है. माना जा रहा है कि मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्या खुद भी दिल्ली नहीं आना चाह रहे और आज वो ममता के साथ अहम बैठक में शामिल होंगे.

West Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay was supposed to report till 10 AM in Delhi today but he did not reach. Mamata's government has not yet released him. It is believed that Chief Secretary Alapan Bandopadhya himself does not want to come to Delhi and today he will attend an important meeting with Mamata.

Advertisement
Advertisement